उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के एक प्रवासी भारतीय की दुबई में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैजूडेहरा निवासी 35 वर्षीय चंद्र प्रकाश सिंह बेहतर रोजगार की तलाश में 21 दिसंबर को दुबई गए थे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। शनिवार की शाम अचानक सीने में तेज दर्द होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
चंद्र प्रकाश अपने पीछे एक गमगीन परिवार छोड़ गए हैं। उनके दो छोटे बच्चे, 8 वर्षीय शिवम और 5 वर्षीय आर्यन अपने पिता को खोने के गम में हैं। उनकी पत्नी वंदना और मां इस अचानक हुए हादसे से पूरी तरह टूट चुकी हैं।
ससुर ने बुलाया था नौकरी के लिए:
चंद्र प्रकाश के ससुर पहले से ही दुबई में कार्यरत थे, और उन्होंने ही दामाद को वहां बुलाकर नौकरी दिलाने में मदद की थी। चंद्र प्रकाश के पिता, जो गांव के पूर्व प्रधान थे, का पहले ही निधन हो चुका था।
शव को लाने की हो रही व्यवस्था:
परिवार अब दुबई से उनके पार्थिव शरीर को लाने की प्रक्रिया में लगा हुआ है। इस दुखद घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी है। परिजन सरकार से मदद की भी अपील कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द अंतिम संस्कार के लिए शव भारत लाया जा सके।
Tags : Heart Attack Uttar Pradesh News, Heart Attack UP News.