Thursday, November 30, 2023
HomeBankआज South Indian Bank खुलेगा या नहीं, जानिए यहाँ !

आज South Indian Bank खुलेगा या नहीं, जानिए यहाँ !

दोस्तों अगर आज आप South Indian Bank जाने का सोच रहे है और जानना चाहते है की आज बैंक खुलेगा या नहीं तो आप एकदम सही जगह पर आये है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बतायेगे की आज South Indian Bank खुलेगा या नहीं। तो दोस्तों अब इस लेख को आगे बढ़ाते हुए शुरू करते है और आपको बताते है की कैसे आप पता कर सकते है की आज साउथ इंडियन बैंक खुलेगा या नहीं।

Aaj South Indian Bank Khula Hai
Aaj South Indian Bank Khula Hai

South Indian Bank के बारे में !

साऊथ इंडियन बैंक भारत में कार्यरत निजी क्षेत्र का एक प्रमुख बैंक है। इसका मुख्यालय केरल के त्रिशूर में है।

आज South Indian Bank खुलेगा या नहीं?

South Indian Bank राष्ट्रीय अवकाश, रविवार, त्योहारों और हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहता है।

ऐसे में अगर आप South Indian Bank जाने का सोच रहे है तो आप calendar में देख ले की आज कोई राष्ट्रीय अवकाश, सार्वजनिक अवकाश, रविवार या दूसरा या चौथा शनिवार तो नहीं है। अगर इनमे से कुछ नहीं है तो बैंक आज खुले होंगे।

South Indian Bank कितने बजे तक चालू रहता है?

South Indian Bank सोमवार से शुक्रवार सुबह 09:30 बजे से शाम 04:00 बजे तक चालू रहता है। और महीने के पहले, तीसरे और पांचवे शनिवार को भी सुबह 09:30 बजे से शाम 04:00 बजे तक चालू रहता है।

Today South Indian Bank Open or Not – FAQs :

South Indian Bank के अवकाश कब होते है?

भारत में South Indian Bank के अवकाश त्योहारों, राष्ट्रीय अवकाश एवं हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को होते है।

South Indian Bank किस शनिवार को बंद रहता है?

South Indian Bank हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहता है।

यह भी पढ़े :

दोस्तों ऐसे ही उपयोगी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।

Tags: – Aj bank khulega, holiday hai kya, khula rahega, chalu, Aaj bank band hai, kal bank khula hai.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments