More
    spot_img
    होमBizarreजब मैं पीएम बनूंगा तो एग्जाम बैन कर दूंगा, बच्चे का झलका...

    जब मैं पीएम बनूंगा तो एग्जाम बैन कर दूंगा, बच्चे का झलका दर्द एग्जाम को लेकर

    पढ़ाई का दबाव बच्चों की मासूमियत पर कितना भारी पड़ता है, इसका एक नया उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिल सकता है। वीडियो में एक बच्चा बार-बार हो रही परीक्षाओं से इतना परेशान हो गया कि उसने रोते हुए अपनी भावनाएं जाहिर कीं। आंखों में आंसू लिए, वह मासूमियत से कहता है, “हमें भी तो जिंदगी जीनी है ना? लेकिन यहां तो हर वक्त एग्जाम ही एग्जाम…। जब मैं प्रधानमंत्री बनूंगा, तो सबसे पहले एग्जाम को बैन कर दूंगा।”

    इस वीडियो से बच्चो की भावनाओं को समझा जा सकता है। इसके अलावा यह वीडियो बच्चों पर बढ़ते पढ़ाई के दबाव को भी उजागर करता है। जहां बच्चे को अपनी परेशानी व्यक्त करते देखना भावुक कर देता है, वहीं वीडियो के अंत में एक हल्के-फुल्के पल ने सबको मुस्कुरा दिया। बच्चे के पिता मजाक में कहते हैं, “मैंने तो कहा था एक्टिंग करनी है, तुम तो सीरियस हो गए!”

    यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर न केवल बच्चे की मासूमियत की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि शिक्षा प्रणाली में सुधार की जरूरत पर भी चर्चा कर रहे हैं। बच्चों पर बढ़ता यह पढ़ाई का बोझ और हर समय परीक्षाओं का दबाव कहीं न कहीं उनके बचपन को प्रभावित कर रहा है।

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार Bhagya Vidhata के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे