More
    spot_img
    होमBizarreAmazon पर बिक रहा 'सस्ता' रेडी मेड घर, पढ़िए पूरी खबर

    Amazon पर बिक रहा ‘सस्ता’ रेडी मेड घर, पढ़िए पूरी खबर

    आम तौर पर लोग ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से घरेलू सामान खरीदते हैं। लेकिन एक शख्स ने इस साइट से सीधे अपने रहने के लिए एक घर ही मंगवा लिया।

    हर किसी का सपना होता है कि वह अपने लिए ऐसा घर बनाए जो सस्ता होने के साथ-साथ रहने के लिए आरामदायक भी हो। लेकिन आजकल घर बनाना बहुत कठिन कार्य है क्योकि लोगो के पास घर बनाने के लिए टाइम भी नहीं होता और न प्रॉपर एक्सपीरियंस। इसलिए इन लोगो के लिए ऑनलाइन घर बिक रहे है जिन्हे लोग ऑर्डर भी कर डालते हैं।

    सुनने में मज़ाक लगने वाली यह बात एकदम असली है। जिसमे अमेरिका में एक शख्स ने घर ही ऑर्डर कर लिया। दिलचस्प बात यह है कि घर पैक होकर सीधे उसके दरवाजे तक पहुंचा।

    32 लाख में खरीदा रेडी मेड घर: 

    मिरर में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, अमेरिका में रहने वाले नाथन ग्राहम नाम के एक कंटेंट क्रिएटर ने 32 लाख रुपये में यह घर Amazon.com से खरीद लिया। नाथन के मंगाए इस घर में शॉवर, टॉयलेट और कमरे जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं। यह घर पूरी तरह से धातु का बना है और जरूरत पड़ने पर इसका आकार बढ़ाया जा सकता है। जब घर डिलीवर होकर उनके पास पहुंचा, तो वह गत्ते में पैक था और चाबी बाहर लगी हुई थी।

    औसतन अमेरिका में एक साधारण घर की कीमत 3 करोड़ रुपये तक होती है, वहीं Amazon से मिलने वाला यह घर सिर्फ 32 लाख में उपलब्ध है। हालांकि इस घर की छत थोड़ी नीची है, जिससे नाथन ने सोचा है कि वह इसे किराये पर देना चाहेंगे।

    बहन ने बिना पूछे किया कमरा साफ़, भाई ने कोर्ट में की शिकायत

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार भग्यविधाता के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे