More
    spot_img
    होमBizarreबहन ने बिना पूछे किया कमरा साफ़, भाई ने कोर्ट में की...

    बहन ने बिना पूछे किया कमरा साफ़, भाई ने कोर्ट में की शिकायत

    सुनने में यह बड़ा ही अजीब लगे पर यह मामला सही में घटा है। बहन ने जब अपने भाई की मर्जी के बिना उसका कमरा साफ किया तो वह इस बात से इतना नाराज़ हुआ कि वह मामला कोर्ट तक लेकर पहुंच गया।

    यह मामला सिंगापुर का है जहा रहने वाली एक बहन ने अपने भाई के कमरे की सफाई कर दी, लेकिन भाई को यह बात पसंद नहीं आई। हमारे घरो पर अक्सर ऐसा होता है कि घर के बड़े लोग बिना पूछे ही बच्चों के कमरे में सफाई कर देते हैं। लेकिन इस घटना के बाद शायद लोग ऐसा करने से पहले दो बार सोचें।

    ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर में रहने वाली इस बहन ने भाई की मर्जी के बिना उसके कमरे में सफाई की, जिससे दोनों के बीच बहस हो गई। लेकिन इस पर भाई ने जो कदम उठाया, वो चौंकाने वाला था। भाई ने कोर्ट में जाकर बहन के खिलाफ प्राइवेसी में दखल की शिकायत की।

    उसके भाई का कहना था कि उसकी बहन किसी भी समय उसके कमरे में सफाई के लिए आ जाती है, जिससे उसकी निजता भंग होती है। एक बार वह रात को 11 बजे से सुबह 4 बजे तक कमरे में सफाई करती रही, जो उसे अच्छा नहीं लगा।

    कोर्ट ने यह दिया आदेश:

    बहन ने कोर्ट में कहा कि भाई बड़े होने के बावजूद अपना कमरा साफ नहीं करता। चूंकि यह उनके पिता का घर है, ऐसे में उसका कमरे में आना गलत नहीं था। कोर्ट ने भाई-बहन के इस विवाद को सुलझाते हुए कहा कि दोनों वयस्क हैं और बहन को अपनी सफाई की आदत भाई पर थोपने की जरूरत नहीं है।

    साथ ही, भाई का बहन पर हमला करना भी बिलकुल गलत है। कोर्ट ने दोनों को एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।

    सपना देकर हुए भगवान प्रकट, जानिए मध्य प्रदेश की चौका देने वाली घटना

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार भग्यविधाता के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे