सुनने में यह बड़ा ही अजीब लगे पर यह मामला सही में घटा है। बहन ने जब अपने भाई की मर्जी के बिना उसका कमरा साफ किया तो वह इस बात से इतना नाराज़ हुआ कि वह मामला कोर्ट तक लेकर पहुंच गया।
यह मामला सिंगापुर का है जहा रहने वाली एक बहन ने अपने भाई के कमरे की सफाई कर दी, लेकिन भाई को यह बात पसंद नहीं आई। हमारे घरो पर अक्सर ऐसा होता है कि घर के बड़े लोग बिना पूछे ही बच्चों के कमरे में सफाई कर देते हैं। लेकिन इस घटना के बाद शायद लोग ऐसा करने से पहले दो बार सोचें।
ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर में रहने वाली इस बहन ने भाई की मर्जी के बिना उसके कमरे में सफाई की, जिससे दोनों के बीच बहस हो गई। लेकिन इस पर भाई ने जो कदम उठाया, वो चौंकाने वाला था। भाई ने कोर्ट में जाकर बहन के खिलाफ प्राइवेसी में दखल की शिकायत की।
उसके भाई का कहना था कि उसकी बहन किसी भी समय उसके कमरे में सफाई के लिए आ जाती है, जिससे उसकी निजता भंग होती है। एक बार वह रात को 11 बजे से सुबह 4 बजे तक कमरे में सफाई करती रही, जो उसे अच्छा नहीं लगा।
कोर्ट ने यह दिया आदेश:
बहन ने कोर्ट में कहा कि भाई बड़े होने के बावजूद अपना कमरा साफ नहीं करता। चूंकि यह उनके पिता का घर है, ऐसे में उसका कमरे में आना गलत नहीं था। कोर्ट ने भाई-बहन के इस विवाद को सुलझाते हुए कहा कि दोनों वयस्क हैं और बहन को अपनी सफाई की आदत भाई पर थोपने की जरूरत नहीं है।
साथ ही, भाई का बहन पर हमला करना भी बिलकुल गलत है। कोर्ट ने दोनों को एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।
सपना देकर हुए भगवान प्रकट, जानिए मध्य प्रदेश की चौका देने वाली घटना