शहडोल में पांच महीने पहले मुड़ना नदी में मिली एक युवक की लाश की मौत का राज खुल गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को 5 महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का पर्दाफाश एक प्रत्यक्षदर्शी की गवाही से हुआ, जिसने बताया कि पैसों के विवाद में आरोपी ने पीड़ित की गला दबाकर हत्या की थी।
Shahdol News: शहडोल के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुड़ना नदी में मई में मिले शव की पहचान 30 वर्षीया राम नागर के रूप में हुई, जो ग्राम कोयलारी का निवासी था। 26 मई को राम नागर अपने परिचित भानू प्रताप सोनवानी और एक अन्य व्यक्ति के साथ नदी में नहाने गया था, जहाँ संदिग्ध परिस्थिति में उसकी मृत्यु हो गई थी।
जिसके 5 महीने बाद एक गवाह ने पुलिस को बताया कि उसने उसी दिन नदी किनारे राम नागर और भानू प्रताप के बीच पैसों को लेकर विवाद होते देखा था। गवाह के अनुसार, भानू ने राम नागर का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फिर सिर पानी में डुबो दिया। घटना के बाद आरोपी भानू प्रताप ने गवाह को धमकी दी थी, जिसके कारण वह अब तक चुप था। अंततः अपराधबोध के चलते गवाह ने पुलिस को सूचना दी और पूरी घटना का खुलासा किया। इस बयान के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भानू प्रताप सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया।