मध्य प्रदेश के इंदौर के पास मानपुर में एक युवक ने पत्नी और उसके परिवार से नाराज होकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें अपनी पत्नी और उसके घरवालों को मौत का जिम्मेदार ठहराया।
मृतक की पहचान 22 वर्षीय आनंद परमार निवासी खेड़ी सिहोद, मानपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आनंद ने बुधवार को जहर खा लिया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आनंद बजरंग दल से जुड़ा था और एक रेस्टोरेंट भी चलाता था।
परिजनों ने बताया कि आनंद की शादी छह महीने पहले शिवानी नाम की युवती से हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही उसकी पत्नी मायके में रह रही थी और वापस नहीं आ रही थी। इस बात को लेकर आनंद मानसिक रूप से परेशान था।
सुसाइड नोट में छलका दर्द:
मौत से पहले आनंद ने अपनी पत्नी शिवानी के नाम एक भावनात्मक पत्र लिखा, जिसमें उसने कहा —
“डियर शिवानी, माय वाइफ… हमें साथ रहते हुए तीन साल हो गए हैं, लेकिन अब तुम अपने घरवालों के कारण मुझे छोड़ रही हो। इसलिए मैं अपनी जान दे रहा हूं, ताकि तुम्हारे घर वाले भी खुश हो जाएं। मेरी मौत का कारण सिर्फ तुम्हारे घर वाले हैं। मैंने तुमसे सच्चा प्यार किया, लेकिन तुमने उसे नहीं समझा। अगर तुम्हें ऐसा करना था, तो मुझसे शादी ही क्यों की? याद रखना, मेरे जैसा प्यार करने वाला तुम्हें कोई नहीं मिलेगा। अब जब मैं जा रहा हूं, तो तुम्हारी खुशी के लिए ऐसा कर रहा हूं… खुश रहना।”
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीवी की प्रताड़ना से तंग आकर फोटोग्राफर ने दी जान, पत्नी ने इतनी की थी मांग!
Tags : – indore news in hindi, family dispute news in hindi