मध्य प्रदेश के दमोह जिले गुबरा गांव में एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने सार्वजनिक हैंडपंप के पानी में जहरीली दवा मिला दी। इस जहरीले पानी का सेवन करने से एक युवक बेहोश हो गया, जिससे गांव में हड़कंप मच गया।
बुधवार सुबह गांव के लोग रोज़ाना की तरह हैंडपंप से पानी भरने गए थे। इसी दौरान युवक नीलेश ने पानी से कुल्ला किया, जिसके कुछ ही देर में उसे चक्कर आने लगे और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
हैंडपंप से निकला झाग, पास में मिली जहरीली दवा की शीशी:
घटना की जानकारी मिलते ही सरपंच और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने हैंडपंप चलाया, तो पानी की जगह उसमें सफेद झाग निकलने लगा और बदबू आने लगी। पास में ही एक जहरीली दवा की शीशी मिलने से यह स्पष्ट हो गया कि पानी में किसी ने जानबूझकर जहर मिलाया था।
पुलिस व प्रशासन ने शुरू की जांच:
गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल बन गया। जिसके बाद सरपंच प्रतिनिधि ने तुरंत तेंदूखेड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई और पीएचई विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर पीएचई की टीम गांव पहुंची और हैंडपंप के पानी की जांच शुरू कर दी।
तेंदूखेड़ा एसडीएम ने पुष्टि की है कि किसी अज्ञात शख्स ने हैंडपंप में जहरीली दवा मिलाई है, जिससे कुछ लोग प्रभावित हुए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है और पुलिस इस घटना के पीछे के कारणों और दोषियों का पता लगाने में जुट गई है।
Tags – Poison in Head Pump News