मथुरा के बरसाना थाने में एक हार्ट अटैक की दुखद घटना सामने आई है, जहां 60 वर्षीय मां दो बेटों के बीच झगड़े की शिकायत करने पहुंची थी लेकिन उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह घटना जाटव मोहल्ले की है, जब शंकर और सतीश नामक दो भाई के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके शिकायत करने उनकी माँ थाने गयी थी।
60 वर्षीया मृतका सरोज देवी (पति किशोरी श्याम) ने कई बार अपने बेटों को समझाया, लेकिन दोनों के झगड़े नहीं बंद हुए। महोल्ले के आसपास के लोग भी उन्हें शांत करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन स्थिति बिगड़ती गई। आखिरकार, सरोज देवी थाने पहुंचीं और पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज कराई। थाने से बाहर निकलते समय अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और वहीं उनकी अकस्मात् मृत्यु हो गई। इस घटना से पूरा मोहल्ला शोक में है।
बड़े बेटे विष्णु ने बताया कि शंकर और सतीश दोनों मां के साथ ही रहते थे। मां की अचानक मौत से परिवार सदमे में है। फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।