उत्तर प्रदेश में लगे महाकुंभ मेले में 11 लोगों को हार्ट अटैक आया है। इनमें से 6 लोग परेड मैदान स्थित केंद्रीय अस्पताल और 5 लोग सेक्टर-20 के सब सेंटर हॉस्पिटल में पहुंचे।
अस्पताल पहुंचे 9 मरीजों की हालत में सुधार हुआ, जबकि 2 को गंभीर स्थिति में SRN हॉस्पिटल रेफर किया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि बदलते मौसम और ठंड के कारण हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं। मेले में आए श्रद्धालुओं को ठंड और बारिश से बचाव के लिए विशेष ध्यान देना होगा।
डॉक्टरों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें। गर्म कपड़े पहनें और अचानक ठंडे पानी में डुबकी न लगाएं। अगर कोई भी स्वास्थ्य समस्या महसूस हो, तो तुरंत हेल्थ कैंप पर जाकर जांच कराएं।
मध्यप्रदेश के संतदास, जो सेक्टर-21 में ठहरे थे, रविवार सुबह 9:30 बजे भोजन के बाद अचानक बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर SRN हॉस्पिटल रेफर किया गया।
बिहार से आए 43 वर्षीय गोपाल सिंह, दोस्तों के साथ महाकुंभ आए थे, उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। उन्हें तुरंत केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में कार्डियोजेनिक शॉक पाया गया। इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ।
डॉक्टरों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहें और सेहत से जुड़ी किसी भी समस्या को हल्के में न लें।