मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। दूल्हा घोड़ी पर बैठा था, बारात दरवाजे पर पहुंच चुकी थी, और चारों ओर जश्न का माहौल था, लेकिन अचानक एक अनहोनी ने सबको स्तब्ध कर दिया। घोड़ी पर बैठे-बैठे ही दूल्हे को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गम में बदली शादी की खुशियां
जानकारी के मुताबिक, दूल्हा प्रदीप जाट अपनी बारात लेकर जाट छात्रावास पहुंचा था। वहां तोरण मारने के बाद उसने बारातियों के साथ जमकर डांस किया। इसके बाद वह फिर से घोड़ी पर सवार हुआ, लेकिन कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। शुरू में लोगों ने सोचा कि वह थकान की वजह से असहज महसूस कर रहा है, लेकिन कुछ ही पलों में उसकी सांसें थम गईं।
शादी में सात फेरों से पहले दूल्हे को आया हार्ट अटैक, मंडप में हुई मौत
बारातियों ने जब देखा कि दूल्हा घोड़ी पर ही बेहोश हो गया है, तो उसे तुरंत नीचे उतारा गया। सीपीआर देकर जान बचाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
कुछ ही देर में वरमाला होनी थी, लेकिन उससे पहले ही यह दर्दनाक घटना घट गई। जैसे ही दुल्हन को इस अनहोनी की खबर मिली, वह बेहोश हो गई। उसे भी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया।
शादी की जगह हुआ अंतिम संस्कार
जो घर शादी की खुशियों से रोशन था, वहां अब मातम का सन्नाटा पसरा था। अगले दिन सुबह सुसवाड़ा गांव में प्रदीप जाट का अंतिम संस्कार किया गया। उसके बाद दुल्हन के परिवार को इसकी जानकारी दी गई।
प्रदीप जाट की शादी 14 फरवरी 2025 को एक टीचर से होने वाली थी। वह पूर्व में एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष रह चुका था, और उसके चाचा योगेश जाट कांग्रेस के प्रदेश सचिव हैं। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, बस फेरे की रस्म बाकी थी, लेकिन इससे पहले ही एक अनहोनी ने सब कुछ बदल दिया।
शादी का मंडप बना शोकसभा
जिस घर में शहनाइयां गूंज रही थीं, वहां अब सिर्फ रोने की आवाजें सुनाई दे रही हैं। जो बारात जश्न मनाने आई थी, वह शोक में डूब गई। यह हादसा न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे इलाके के लिए गहरा सदमा बन गया।
शादी में स्टेज पर डांस कर रही 23 साल की युवती की हार्ट अटैक से मौत, कोविड वैक्सीन पर फिर उठे सवाल
Tags – Sheopur News in Hindi, Heart Attack News in Hindi