कासगंज जिले के मोहनपुरा निवासी 24 वर्षीय प्रियेश राजपूत चीन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे, उनका अचानक हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। यह घटना 25 दिसंबर को हुई, जब प्रियेश शियान की हुबेई यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन में पढ़ाई कर रहे थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनके निधन की सूचना ईमेल और फोन के माध्यम से परिजनों को दी।
मृत्यु की खबर से परिवार जन बहुत ही दुखी है और प्रियेश के शव को भारत लाने के लिए केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई है। हालांकि, अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली है। परिवार चीन में भारतीय दूतावास के साथ संपर्क में है, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद प्रियेश का शव भारत लाना संभव नहीं हो पाया।
हुबेई में होगा अंतिम संस्कार:
परिजनों ने बताया कि जब शव को घर लाने की उम्मीद धूमिल हो गई, तो उन्होंने हुबेई में ही अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। प्रियेश की मौत से उनके परिवार में गहरा शोक है और पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। प्रियेश ने 2018 में हुबेई यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन में दाखिला लिया था और डॉक्टर बनने के सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। उनके असमय निधन ने परिवार और समुदाय को स्तब्ध कर दिया है।