झांसी में रविवार को ठंड के कारण हार्ट अटैक के कई मामले देखने को मिले। अमर उजाला में छपी खबर के मुताबिक सरकारी और निजी अस्पतालों में दिल का दौरा पड़ने के बाद कुल 8 मरीज भर्ती किए गए। इनमें से दो मरीजों को सुबह ठंडे पानी से नहाने के बाद हार्ट अटैक आया। जिसमे इलाज के दौरान एक 66 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में रविवार को 4 मरीजों को भर्ती किया गया। इनमें 30 साल के युवक से लेकर 66 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं। इनके अलावा निजी अस्पतालों में भी दिल का दौरा पड़ने के चार मरीजों को भर्ती किया गया। सुबह ठंडे पानी से नहाने के तुरंत बाद इन्हे सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। इनकी एंजियोग्राफी के बाद ब्लॉकेज की पुष्टि हुई।
पेपर देने के बाद 21 साल के अभ्यर्थी को आया हार्ट अटैक, मौके पर हुई मौत