More
    spot_img
    होममध्य प्रदेश के लेटेस्ट समाचार और अपडेट | Madhya Pradesh Latest News in HindiAshoknagarपीडीएस चावल की हो रही थी कालाबजारी, तहसीलदार ने पकड़ा तो चालक...

    पीडीएस चावल की हो रही थी कालाबजारी, तहसीलदार ने पकड़ा तो चालक हुआ फरार

    अशोकनगर जिले में सरकारी चावल की कालाबजारी पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर प्रशासनिक टीम ने गुरुवार को मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के अथाईखेड़ा कस्बे में कार्रवाई करते हुए चावल से लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया। नायब तहसीलदार ए.के. गौतम और राजस्व विभाग की टीम ने मौके से प्लास्टिक की बोरियों में भरे 66 कट्टे चावल बरामद किए।

    जब्त किये हुए चावल पर शंका जताई जा रही है कि यह चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली का है, जिसे राशन दुकानों से हटा कर कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था। प्रशासन की कार्रवाई के वक़्त ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। नायब तहसीलदार ने अपने निजी ड्राइवर की मदद से ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस की निगरानी में रखवा दिया। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने ट्रैक्टर और चावल खाद्य विभाग को सौंप दिए है।

    नंबर प्लेट गायब, मालिक लापता:

    जब्त किये हुए ट्रेक्टर पर आगे और पीछे नंबर प्लेट नहीं लगी थी। राशन माफिया अक्सर इस प्रकार के वाहनों का इस्तेमाल करते हैं ताकि उनकी पहचान न हो सके। खाद्य आपूर्ति अधिकारी प्राची शर्मा ने जब्त ट्रैक्टर और चावल का निरीक्षण किया, लेकिन न तो ट्रैक्टर का मालिक थाने पहुंचा और न ही चावल की जिम्मेदारी लेने कोई व्यक्ति आया।

    फिलहाल खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने इस मामले में रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को भेज दी है। जब्त चावल को मुंगावली के सरकारी वेयरहाउस और ट्रैक्टर को बहादुरपुर थाने में सुरक्षित रखा गया है।

    अभी अंदेशा यह लगाया जा रहा है की यदि जांच के दौरान चावल से जुड़ा कोई व्यापारी सामने आता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। लेकिन अगर उस ट्रैक्टर या चावल पर कोई दावा करने नहीं आता तो वाहन और चावल को सरकारी उपयोग के लिए राजसात करने का निर्णय लिया सकते हैं।

    मध्य प्रदेश के लेटेस्ट समाचार और अपडेट | Madhya Pradesh Latest News in Hindi

    Tags: Ashoknagar news in hindi.

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार भग्यविधाता के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे