More
    spot_img

    भोपाल में यहाँ बन रहा प्रदेश का पहला पुलिस अस्पताल, सितंबर से शुरू होगा

    मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियो के लिए भोपाल में अस्पताल बन रहा है। इस अस्पताल का काम सितम्बर तक खत्म हो जायेगा और उपचार की सुविधा भी शुरू हो जाएगी।

    भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में बन रहा है पुलिसकर्मियो व उनके स्वजनों के लिए विशेष अस्पताल। जिसके बाद पुलिस व उनके स्वजनों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में जाकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। भोपाल में भदभदा चौराहा पर सैर सपाटा के पास 10 करोड़ की लागत से 50 बिस्तरों के दो मंजिला अस्पताल का काम लगभग पूरा हो चुका है। जिसके बाद सितंबर में अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा।

    पुलिसकर्मी करवा सकेंगे उपचार:

    भोपाल में बन रहे पुलिस अस्पताल में मध्य प्रदेश के विभिन्न विंग में तैनात पुलिसकर्मी अपना व उनके स्वजनों का इलाज करा सकेंगे। यह अस्पताल 4250 वर्ग फीट में 10 करोड़ की लागत से दो मंजिला का बन रहा है। इस अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं वाले 50 बिस्तर और छह ओपीडी के साथ 2 आधुनिक मशीनों वाले आपरेशन थियेटर होंगे।

    पुलिस हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक इस अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी। अस्पताल का संचालन 25वीं बटालियन करेगी।

    अभी अस्पताल में लगने वाली आधुनिक मशीनों के साथ अन्य मेडिकल उपकरण की खरीदी के लिए प्रस्ताव बनाकर पुलिस मुख्यालय भेजा है। वहा से अनुमति मिलते ही मशीनों की खरीदारी की जाएगी। भवन का काम पूरा हो चुका है। एवं बेड और फर्नीचर आ गए हैं। प्रयास है कि सितंबर माह के अंत तक अस्पताल में उपचार शुरू कर दिया जाए। -राजेश चंदेल, कमांडेंट, 25वीं बटालियन

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार Bhagya Vidhata के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे