उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। इस पवित्र स्थान में 12 श्रद्धालु महाकाल नाम लिखी निक्कर पहनकर पहुंचे, जिसके बाद वहा मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने इस बात पर आपत्ति लगाते हुए उन्हें तुरंत मंदिर में प्रवेश करने से रोक लिया।
उज्जैन। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर जो की उज्जैन में स्थित है वहा पर शुक्रवार की सुबह हंगामा हो गया। मंदिर में दर्शन करने पहुंचे कुछ श्रद्धालुओं ने जो निक्कर पहनी थी उसपर महाकाल लिखा था, जिसके बाद वहा मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने इस बात पर आपत्ति लगाते हुए उन्हें तुरंत मंदिर में प्रवेश करने से रोक लिया। और उन सभी 12 श्रद्धालुओं को फिर टॉवेल दिया गया और उनकी निक्कर उतरवाई और पहनने को दूसरे कपड़े दिए गए। साथ ही उन सभी श्रद्धालुओं को फिर ऐसे कपड़े न पहनने का निर्देश भी दिया गया।
अभी के समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल के मंदिर में पहुंच रहे हैं। ऐसे में महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा बहुत बार कपड़ो को लेकर चेतावनी जारी की जा चुकी है एवं प्रशासन ने भक्तों से ऐसे कपड़े पहनकर न आने की सलाह दी। लेकिन फिर भी कुछ लोग महाकाल नाम लिखी निक्कर पहनकर मंदिर पहुंच गए जिसके बाद इनमें से कुछ श्रद्धालुओं ने माफी मांगी और कपड़े बदल लिए।
एवं प्रशासन ने भक्तों से ऐसे आपत्तिजनक कपड़े पहनकर न आने की सलाह दी जिनसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचता है। बता दें कि काफी समय से महाकालेश्वर मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने की मांग की जा रही है।
मर्यादित वस्त्र पहनकर आए भक्त
महाकाल मंदिर में आने वाले भक्तो के लिए ड्रेस कोड लागू करने की मांग की जा रही है। पुजारियों के मुताबिक भक्तो को मर्यादित कपड़े पहनने चाहिए। इसलिए उन्होंने लोगों से मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर आने की अपील की।