दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के बिशनाखेड़ी गांव में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 55 वर्षीय महिला ने अपने पति की मौत के बाद अपने सगे भांजे से शादी कर ली। शादी के बाद से महिला पर अपने बेटों पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें बार-बार जेल भिजवाने का आरोप लग रहा है। हलाकि, महिला का कहना है कि उसके बेटे उसे परेशान कर रहे हैं और उसके अधिकारों को छीनने का प्रयास कर रहे हैं।
महिला के बेटे इमरत ने बताया कि 2020 में उनके पिता का निधन हुआ था। जिसके बाद उनकी मां ने अपने भांजे से शादी कर ली और उनसे रिश्ते तोड़ लिए। जिसके बाद अभी की स्तिथि में महिला अपने बेटों से वह जमीन वापस मांग रही है, जो उन्हें भरण-पोषण के लिए मिली थी। मना करने पर, महिला पर झूठी शिकायतें दर्ज करवाने और बेटों को जेल भिजवाने का आरोप है।
बेटों का आरोप:
बेटों ने अपनी मां पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह CM हेल्पलाइन के माध्यम से झूठे मामले दर्ज करवा रही हैं। इन झूठे आरोपों के चलते पुलिस उनके खिलाफ बार-बार कार्रवाई करती है, जिससे वह मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं। बेटों ने बताया कि इन फर्जी मामलों की वजह से वह कर्ज में डूब चुके हैं और न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस से अनुरोध कर रहे हैं कि बिना जांच के उनके खिलाफ कार्रवाई न की जाए।
लड़को ने गांव के बुजुर्गों और पंचायत के सामने अपनी समस्या रखी, लेकिन महिला पंचायत में भी शामिल नहीं हुई। बेटों की पत्नियों ने भी आरोप लगाया कि सास झूठे आरोप लगाकर उनके पतियों को जेल भिजवा रही हैं, जिससे उनका परिवार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
पुलिस के मुताबिक:
तेंदूखेड़ा थाना के प्रभारी ने बताया कि महिला ने दूसरी शादी के बाद बेटों और बेटी पर परेशान करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं। पुलिस ने निष्पक्षता बरतने का दावा किया है और मामले की जांच जारी है। यह मामला परिवारिक विवादों और संबंधों में उलझी संवेदनाओं की जटिलता को दर्शाता है। वहीं, समाज में इस तरह की घटनाएं सोचने पर मजबूर करती हैं कि क्या पारिवारिक संबंधों का भविष्य सुरक्षित है।