मध्य प्रदेश के इंदौर शहर जिसे कई बार स्वछता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है वह से लसुडिया इलाके में गुरुवार देर रात एक घटना ने राहगीरों का ध्यान खींचा। निजी होस्टल की ओर जा रही तीन लड़कियों पर सड़क पर खड़े दो युवकों ने अभद्र टिप्पणियां और अश्लील इशारे किए। लेकिन लड़कियों ने डरने के बजाय हिम्मत दिखाते हुए पलटवार किया और मनचलो को सबक सिखाया।
जब 2 युवको ने रस्ते से जा रही तीनों युवतियों को छेड़ा तो लड़कियों ने तुरंत उन दोनों युवकों को पकड़ लिया और चप्पलों से उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस अप्रत्याशित कार्रवाई से युवक चकित रह गए। मौके पर बढ़ते हंगामे को देख भीड़ भी जुट गई, और कुछ लोगों ने युवतियों का साथ दिया और युवको की पिटाई कर दी।
पिटाई और भीड़ देख घबराए युवकों ने हाथ जोड़कर माफी मांगने की कोशिश की। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के जवान जब मौके पर पहुंचे, तो आरोपी युवक भागने की कोशिश करने लगे। हालांकि, पुलिस ने नीरज गुलेशिया नाम के एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी आयुष फरार हो गया।
हलाकि लड़कियों ने इस घटना की थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन पुलिस अब भी फरार आरोपी आयुष की तलाश में जुटी है। इस साहसी कदम से युवतियों ने न केवल अपनी सुरक्षा की मिसाल पेश की, बल्कि समाज में यह संदेश भी दिया कि ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
आधे कपड़ो में निकली महिला रिपोर्टिंग करने, लोग हुआ हैरान, वीडियो हुआ वायरल