Guna News: गुना के प्रधान डाकघर में बने पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा शनिवार को किया गया। इस पासपोर्ट सेवा केंद्र के खुल जाने से गुना और इसके आस पास के क्षेत्रो के लोगो को पासपोर्ट बनवाने के लिए कही बहार नहीं जाना पड़ेगा।
इस मौके पर सिंधिया जी ने बताया कि देश के सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में पासपोर्ट कार्यालय खोले जा रहे हैं। गुना में स्थापित इस केंद्र से 12 विधानसभा क्षेत्रों के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। अब तक यह केंद्र हर महीने 350 से अधिक पासपोर्ट जारी कर चुका है और कुल मिलाकर साढ़े तीन हजार पासपोर्ट बनाए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे मध्यप्रदेश में बीते नौ महीनों में 22 पासपोर्ट केंद्रों ने 92 हजार पासपोर्ट बनाए हैं।
पासपोर्ट प्रक्रिया की जटिलताओं पर चर्चा:
सिंधिया ने पासपोर्ट बनवाने में आने वाली जटिलताओं को लेकर कहा कि यह एक अंतर्राष्ट्रीय और संवेदनशील दस्तावेज है, इसलिए सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे होना अनिवार्य है।