इंदौर के खजराना इलाके में पुलिस ने बुर्का पहनी एक संदिग्ध महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। यह महिला उज्जैन से आई थी और पिछले एक साल से इंदौर में रहकर नशे का कारोबार चला रही थी।
पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली थी कि स्टार चौराहे के पास सर्विस रोड पर एक महिला और एक युवक संदिग्ध स्थिति में खड़े हैं। जांच के दौरान बुर्का पहने महिला घबराई हुई दिखाई दी। तलाशी में उसके पास से एमडी ड्रग्स बरामद हुई। महिला की पहचान आयशा उर्फ आशु के रूप में हुई, जो अपने पति मोहसिन खान को छोड़कर इंदौर में नशे का धंधा चला रही थी।
पुलिस ने उसके साथी भूरा पुत्र सबदर शाह की भी तलाशी ली और उसके पास से भी एमडी ड्रग्स बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वह ड्रग्स पेडलिंग में लिप्त हैं। आयशा राजस्थान से ड्रग्स लाकर इंदौर में बेचती थी।
जिसके बाद पुलिस अब आयशा के आपराधिक इतिहास की जांच के लिए उज्जैन पुलिस से संपर्क कर रही है। हालांकि, इंदौर में उसका कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है।