देवास में गुरुवार की रात 30 वर्षीय शुभम मालवीय ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुभम पेंटिंग का काम करते थे। और उनके 2 बच्चे भी थे।
घटना की सुचना देते हुए मृतक शुभम के भाई घनश्याम ने बताया कि वह दिनभर काम करके घर लौटा था। लेकिन जब वह घर पंहुचा तो उसमे अपने भाई शुभम को फंदे पर लटका पाया। जिसके बाद शुभम को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू की जा चुकी है।