Niwari News: कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ का निवाड़ी ज़िले का कलेक्टर का पदभार सँभालते ही ज़िले शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान जारी है। कलेक्टर के निर्देशन पर एसडीएम निवाड़ी अनुराग निंगवाल की देखरेख में वार्ड क्रमांक 04 हरदौल समाधि, ओरछा में लगभग 1 करोड़ की 10,000 वर्गफीट की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
इस कार्रवाई में तहसीलदार ओरछा सुमित गुर्जर और अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही। एसडीएम निंगवाल ने बताया कि यह अभियान राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अंजाम दिया गया।
कलेक्टर जांगिड़ ने बताया कि जिले में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी, जिससे सार्वजनिक संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।