जिला कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन में, सीईओ जिला पंचायत रोहन सक्सेना ने ओरछा में आयोजित श्रीराम विवाह महोत्सव के तहत माँ अन्नपूर्णा और भट्टी का विधिवत पूजन संपन्न किया। इस मौके पर जिला आपूर्ति अधिकारी सरिता अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि श्रीराम विवाह महोत्सव का भव्य आयोजन 6 दिसंबर 2024 को ओरछा में उत्साह और उल्लास के साथ किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर जांगिड़ ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आयोजन की तैयारियों और सुरक्षा प्रबंधन को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं।
यह महोत्सव 2 दिसंबर से 8 दिसंबर 2024 तक विविध धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत 2 दिसंबर को भट्टी और अन्नपूर्णा पूजन, 4 दिसंबर को तेल अभिषेक, 5 दिसंबर को मंडप पूजन और प्रीतिभोज, 6 दिसंबर को श्री रामराजा जी की वर यात्रा, 7 दिसंबर को श्रीराम कलेवा, 8 दिसंबर को पोन्छक और 13 दिसंबर को दशमाननी पूजन का आयोजन होगा।
यह महोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि जनमानस के लिए परंपरा और संस्कृति को पुनर्जीवित करने का अवसर भी प्रदान करता है।
निवाड़ी की लेटेस्ट खबरे जानने के लिए यहाँ क्लिक करे
Tags: Niwari News in Hindi.