कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने कलेक्ट्रेट सभागार में टीएल बैठक के दौरान निर्देश दिया कि जनकल्याण अभियान शिविरों में सभी आवेदकों के आवेदन प्राप्त कर उनका पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिविर में उपस्थित लोगों की समस्याओं का संवेदनशीलता से समाधान किया जाए और उनके निराकरण में तेजी लाई जाए।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केंद्रों में बिजली कनेक्शन जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर जोर दिया इसके साथ ही उन्होंने सीएम हेल्पलाइन और प्रभारी मंत्री को प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से समयबद्धता और प्रभावी समाधान की अपेक्षा जताई।
बैठक में हुए निर्णयों का पालन करते हुए, सभी संबंधित विभागों को अपने दायित्व समय पर पूरे करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, कलेक्टर ने कहा कि लंबित मामलों का समाधान प्राथमिकता पर किया जाना चाहिए ताकि जनता की शिकायतें जल्द से जल्द दूर हों।