कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के एक ज़िले में पुलिस ने रेलवे ट्रैक से एक शव बरामद किया था। शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने उसे दफना दिया था, लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। पढ़िए पूरी खबर निचे।
कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कोतवाली थाने के पास रेलवे ट्रेक पर मिले अज्ञात शव की पहचान हो गई है। इस शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने उसे दफना दिया था जिसके बाद दफनाए हुए शव को जमीन से निकलवाकर पुलिस द्वारा उसके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। एवं स्वजनों की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच में पता चला की इन्ही आरोपितों ने पीड़ित युवक की शादी कराई थी।
यह है मामला:
प्राप्त जानकारी से मुताबिक बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम नरैयाखेड़ी निवासी हल्के रावत की शादी एक वर्ष पहले हुई थी। जिसके बाद ही हल्के रावत की पत्नी बहाना बनाकर घर से चली गई थी। जिसके बाद हल्के के स्वजनों ने राधेश्याम शर्मा, सतीश शर्मा, महेंद्र शर्मा और वृंदावन शर्मा पर डेढ़ लाख रुपये दलाली ले कर शादी करवाने की शिकायत की थी।
पीड़ित युवक की जिससे शादी करवाई गई थी वह महिला शादी के दो दिन बाद ही भाग गई थी। इसके बाद से युवक शादी के लिए दिए हुए रुपयों की मांग कर रहा था। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच रुपयों की लेनदेन को लेकर विवाद चलता रहा।
जिसके बाद 7 जून को पीड़ित हल्के अपने घर से आरोपितों से पैसे लेने शिवपुरी आया था, तभी बस स्टैंड पर उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की, जिसके बाद हल्के ने अपने स्वजनों को इसकी सुचना दी, और इसी दिन से वह घर वापस लौट कर भी नहीं आया।
शिवपुरी में कोतवाली थाने के पास मिला शव:
इसी क्रम में 9 जून की रात एक अज्ञात शव शिवपुरी रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला। शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को पीएम करवाकर दफना दिया। जिसके बाद 14 जून को फोटो के आधार पर उस शव की शिनाख्त हल्के रावत के रूप में की गई है। जिसके बाद मृतक के परिजनों का आरोप है कि हल्के की हत्या कर शव ट्रेक पर फेंका गया है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने राधेश्याम शर्मा, महेंद्र शर्मा, सतीश शर्मा, वृंदावन शर्मा, ब्रह्मा शर्मा और जगदीश रावत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।