Shahdol News in Hindi: शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से एक सड़क दुर्घटना की दुखद खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भयावह घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के नकटहा घाटी में हुई, जहां सड़क के किनारे एक नई लाल रंग की मोटरसाइकिल पड़ी हुई थी और दोनों युवकों के शव मौके पर थे। जिसके बाद राहगीरों ने पुलिस को घटना की सुचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतकों की पहचान अंजनी (पिता रामरतन यादव, निवासी देवरी) और पुष्पेंद्र यादव (पिता बुद्धसेन यादव, निवासी सर्वाही खुर्द) के रूप में हुई है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को अस्पताल भेजा। ब्यौहारी पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना रात के समय हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाजार की ओर जा रहे थे जब यह दुर्घटना घटी। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि यह हादसा किस वाहन द्वारा हुआ।
पुलिस ने भी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू करते हुए वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस मार्ग से रेत से भरे वाहनों की आवागमन लगा रहता है, और उनके मुताबिक संभावना जताई जा रही है कि किसी रेत वाहन ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया होगा।