Shahdol News in Hindi: पारिवारिक विवादों के चलते फिर एक हत्या का मामला शहडोल से सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक शहडोल के पुरानी बस्ती इलाके में 17 दिसंबर को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया, और फिर वही बैठा रहा जब तक वह मर नहीं गयी, पढ़े पूरा मामला निचे।
शहडोल की पुरानी बस्ती में 45 वर्षीया महेंद्र बैगा नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी सोमवती बैगा के सिर में कुल्हाड़ी से वार किया। वह उसकी घायल पत्नी के सामने तब तक बैठा रहा जब तक वह मर नहीं गयी। पत्नी की मौत के बाद उसने शव को पानी से धोकर साफ किया। जिसके बाद गुरुवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी का छोटा बेटा लूट के आरोप में जेल में है और वह अपनी पत्नी को इस स्थिति के लिए दोषी मानता था। जिसकी वजह से पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था और 17 दिसंबर को विवाद इतना बढ़ गया की पति ने पत्नी की हत्या कर दी।
जब मृतिका के भाई मौके पर पहुंचे, तो आरोपी ने उन पर डंडे से हमला करने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने मिलकर उसे रस्सी से बांध दिया और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जिसकी बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।