शहडोल जिले में लाड़ली बहना योजना की आड़ में ठगी का मामला सामने आया है। दो अज्ञात युवकों ने ई-केवाईसी कराने के बहाने एक आदिवासी महिला के खाते से 10,500 रुपये निकाल लिए। पीड़िता का नाम मीनू बैगा है और इनकी शिकायत पर सिंहपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुई घटना:
सिंहपुर ग्राम पंचायत के बरुअरा मोहल्ला में रहने वाली मीनू बैगा के घर दो युवक पहुंचे। उन्होंने खुद को बैगा विकास विभाग के अधिकारी बताते हुए कहा कि उनकी सास सरवारिया बैगा को पोषण आहार की राशि और मीनू को लाड़ली बहना योजना की राशि नहीं मिल रही है। समस्या हल करने के लिए उन्होंने ई-केवाईसी की प्रक्रिया करवाने को कहा।
मीनू बैगा इनकी बातो में आ गयी और अपना मोबाइल और संबंधित जानकारी युवकों को सौंप दी। इसके बाद युवकों ने खाते से 10,500 रुपये ट्रांसफर कर लिए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मीनू बैगा ने जब ठगो को फ़ोन दिया तो उन्होंने पैसे निकाल लिए और उनके मोबाइल पर आए मैसेज भी डिलीट कर दिए। इसके बाद संदेह होने पर जब उसने ठगो से थोड़ी पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि अगले महीने से ज्यादा पैसे मिलेंगे और तुरंत वहां से चले गए। बाद में, पीड़ित मीनू बैंक पहुंची और खाते का स्टेटमेंट निकलवाया, तो उसे धोखाधड़ी का पता चला। इसके बाद उसने सिंहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच में जुटी:
पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।
शहडोल की लेटेस्ट खबरे जानने के लिए यहाँ क्लिक करे
Tags : Shahdol News in Hindi.