शहडोल जिले में एलपीजी गैस के अवैध विक्रय और रिफिलिंग का कारोबार चल रहा है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद खाद्य विभाग की टीम ने गुप्त जांच की और दो दुकानों पर कार्रवाई करी।
खाद्य विभाग को कही से सुचना मिली थी जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने ग्राहक बनकर जांच की, जिसके तहत नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 2, गढ़ी में एक साइकिल दुकान और उसके मालिक के घर में अवैध रिफिलिंग का मामला पकड़ा गया। इस छापेमारी के वक़्त 11 से अधिक सिलेंडर और रिफिलिंग उपकरण जब्त किए गए। इनमें घरेलू उपयोग के दो बड़े सिलेंडर, नौ छोटे गैर-मानक सिलेंडर, एक स्टील नोजल, और 5 दबाव नियंत्रक शामिल थे।
इसी कार्यवाही के दौरान सुधीर ज्वेलर्स पर भी कार्रवाई हुई, जहां आभूषण बनाने के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर का उपयोग हो रहा था। यहां से एक घरेलू सिलेंडर और एक गैस वेल्डिंग बर्नर जब्त किया गया।
आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई:
दोनों मामलों में आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है। खाद्य विभाग द्वारा की गई यह कार्रवाई अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ एक सख्त कदम है, लेकिन क्या यह कार्रवाई बड़े कारोबारियों पर भी की जाएगी इस तरह के प्रश्न भी उठ रहे है।