Niwari News: कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने पृथ्वीपुर विकासखंड में स्थित डबल लॉक खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर मौजूद खाद स्टॉक की स्थिति चेक करी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद का वितरण पारदर्शिता और सुचारू रूप से किया जाए।
निरीक्षण में कलेक्टर जांगिड़ ने किसानों से संवाद किया और उन्हें जिले में खाद की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है और किसी भी किसान को खाद की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि खाद वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और सुनिश्चित करें कि किसानों को कोई असुविधा न हो। खाद वितरण प्रक्रिया को व्यवस्थित और नियमों के अनुरूप पूरा कराने के लिए विशेष दिशा-निर्देश भी दिए।
Tags – Niwari News in Hindi.