More
    spot_img
    होमNewsरेत चोरी के नए तरीके आजमा रहे माफिया, पुलिस भी है हैरान

    रेत चोरी के नए तरीके आजमा रहे माफिया, पुलिस भी है हैरान

    Shahdol News: पुलिस की बढ़ती दबिश से परेशान रेत माफिया ने रेत चोरी करने के लिए नए तरीके अपनाना शुरू कर दिया है। इन्ही कारनामो के चलते शहडोल जिले के खैरहा थाना क्षेत्र के चौराडीह गांव में पुलिस ने रेत चोरी के एक अनोखे मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने रेत से भरे एक ट्रैक्टर को जब्त किया, जिसमें रेत को छिपाने के लिए गिट्टी की डस्ट का उपयोग किया गया था। इस नए और अनोखे तरीके से माफिया ने रेत चोरी को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता से यह प्रयास विफल हो गया।

    रेत के ऊपर गिट्टी की डस्ट डालकर छिपाई रेत:

    पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि लालपुर सरफा नदी से अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा है। पुलिस ने चौराडीह गांव में चेकिंग लगाई, जहां कई ट्रैक्टर आते-जाते दिखे। इनमे से एक ट्रैक्टर जिसमें गिट्टी की डस्ट लोड थी, उसे पुलिस ने आगे जाने दिया। लेकिन चालक के चेहरे को देखकर पुलिस को शक हुआ।

    डस्ट लोड ट्रैक्टर के चालक ने पुलिस को देखकर वाहन की गति बढ़ाई, जिससे पुलिस का शक और बढ़ गया। पुलिस ने उसका पीछा कर ट्रैक्टर को रुकवाया और जब थाना प्रभारी ने ट्रॉली में भरी डस्ट को हटाया, तो नीचे रेत भरी हुई मिली। यह देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।

    इनके खिलाफ मामला दर्ज:

    मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर के चालक धनीराम कोल और मालिक राकेश गुप्ता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। अवैध रेत को लालपुर सरफा नदी से लोड कर परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार Bhagya Vidhata के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे