शहडोल संभाग के अनूपपुर, उमरिया, शहडोल समेत अन्य ज़िलों के नागरिकों के लिए पासपोर्ट बनवाना अब सरल और आसान हो गया है। पहले नागरिकों को पासपोर्ट बनवाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, वहीं अब वह अपने पासपोर्ट संबंधी कार्य स्थानीय स्तर पर ही आसानी से निपटा सकते हैं।
संभागीय मुख्यालय शहडोल में पासपोर्ट कार्यालय खुलने से नागरिकों को बहुत सहूलियत मिली है। पासपोर्ट कार्यालय की प्रभारी श्रीमती सोनल गुप्ता ने जानकारी दी कि 2 मार्च से 2 नवंबर 2024 तक की अवधि में कुल 2043 पासपोर्ट जारी किए गए हैं।
पेपरलेस प्रक्रिया और त्वरित सेवा:
पासपोर्ट के लिए पूरी प्रक्रिया पेपरलेस है, जिससे दस्तावेज़ जमा करने का काम कम हो गया है। तत्काल पासपोर्ट की आवश्यकता होने पर 24 घंटे के भीतर पासपोर्ट उपलब्ध कराया जा रहा है।
शहडोल में कार्यालय खुलने से संभाग के लोगों को भोपाल और जबलपुर जैसे शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं, जिससे समय के साथ – साथ पैसो की भी बचत हो रही है।