More
    spot_img
    होमNewsथोक दुकान से दाल से लेकर सिगरेट तक सब चुरा ले गए...

    थोक दुकान से दाल से लेकर सिगरेट तक सब चुरा ले गए चोर

    मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में चोरी की घटनाएं दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एलआईसी ऑफिस के पास उत्कर्ष केसरी की किराना थोक दुकान में चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। चोरो ने दुकान से काजू, बादाम, दाल की बोरियां, सरसों तेल के जार, राजश्री गुटका और सिगरेट के साथ नगद रुपए भी चोरी कर लिए गए। वहीं, कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मंदिर की दान पेटी से नकद रुपए गायब हो गए।

    लाखों का माल चोरी:

    उत्कर्ष केसरी ने बताया कि उन्होंने शाम को दुकान बंद की थी, लेकिन सुबह पड़ोसी दुकानदार से सूचना मिली कि उनकी दुकान का शटर खुला हुआ है। मौके पर पहुंचकर देखा तो शटर का ताला टूटा हुआ था और दुकान में रखा सामान बिखरा पड़ा था। चोर दाल की बोरियां, काजू, बादाम, सरसों तेल के दस जार, राजश्री गुटका, सिगरेट और नगद रुपए लेकर फरार हो गए। चोरी की अनुमानित राशि करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    भगवान की मूर्ति की चोरी:

    इसके अलावा, सोहागपुर थाना क्षेत्र के राधा कृष्ण मंदिर से भगवान बाल गोपाल की मूर्ति भी चोरी हो गई थी। हालांकि, इस मामले में पुलिस को सफलता मिली और चोर को गिरफ्तार कर लिया गया।

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार Bhagya Vidhata के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे