मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले से चुकाने वाली घटना सामने आ रही है जिसमे एक शातिर महिला ने खुद को जमोड़ी थाने की सब-इंस्पेक्टर बताकर एक अन्य महिला से धोखाधड़ी करी। आरोपी महिला ने पीड़ित महिला से सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 70 हजार रुपये की ठगी कर ली। लेकिन जब लंबे इंतजार के बाद भी पीड़ित को नौकरी नहीं मिली, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पढ़े पूरी खबर निचे।
जमोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदुआ की रहने वाली महिला शांति साकेत ठगी का शिकार हुई है। उसने बताया कि वह 8 जुलाई को गांधी चौक पर अनारकली उर्फ रेखा साकेत से मिली थी। बातचीत के दौरान आरोपी अनारकली ने उससे पूछा कि क्या वह सफाई का काम करती है। शांति के हामी भरने पर अनारकली ने उसे सरकारी सफाईकर्मी की नौकरी दिलाने का लालच दिया। अनारकली की बातो में आकर शांति उसके साथ उसके किराए के मकान पर चली गई, जहां अनारकली ने खुद को जमोड़ी थाने की थानेदार बताया।
उसने दावा किया कि एक सफाई कर्मचारी के रिटायर होने पर उसकी जगह शांति को नौकरी दिला देगी, लेकिन इसके लिए 70 हजार रुपये देने होंगे। नौकरी की लालच में फंसी शांति ने पैसे दे दिए।
लेकिन जब शांति को लंबे समय तक नौकरी नहीं मिली और उसे ठगी का शक हुआ, तो उसने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए फर्जी सब-इंस्पेक्टर रेखा साकेत उर्फ अनारकली को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने पुलिस की वर्दी और अन्य सामग्री भी बरामद की।
आरोपी पर कार्रवाई जारी
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अनारकली के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
मध्य प्रदेश के लेटेस्ट समाचार और अपडेट | Madhya Pradesh Latest News in Hindi
Tags: Sidhi News in Hindi,