दमोह जिले के बरखेड़ा बेस गांव में शनिवार सुबह एक नया ट्रांसफार्मर पहुंचने पर ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ट्रांसफार्मर को देख लोग इतने भावुक हो गयी की ट्रांसफार्मर को फूल-मालाओं से सजाया और आरती उतारकर अपनी खुशी जाहिर की। ऐसा इसलिए भी किया गया क्योकि करीब 10 दिनों से खराब पड़े पुराने ट्रांसफार्मर के कारण गांव में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप थी, जिससे न केवल फसलें खराब हो रही थीं, बल्कि गांव के रहवासियो को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
ख़राब ट्रांसफार्मर की शिकायत किसान लगातार पटेरा बिजली केंद्र में दर्ज करवाते रहे, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला। लेकिन जब किसानो को पता चला की उनका नया ट्रांसफार्मर हटा में आ गया है तो इस खबर के बाद गांव के किसान हटा पहुंचे और वहां से ट्रांसफार्मर लेकर गांव आए।
जिसके बाद शनिवार सुबह बिजली विभाग की टीम ने ट्रांसफार्मर स्थापित कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी। बिजली आने के बाद किसानों ने खुशी जाहिर कर बिजली विभाग की टीम का आभार प्रकट करते हुए ट्रांसफार्मर पर फूल-मालाएं चढ़ाईं।
गांव के किसान बृजेश ने बताया कि 10 दिनों तक बिजली न होने के कारण न केवल उनकी फसलों पर प्रभाव पढ़ा, बल्कि गांव के लोग भी बेहद परेशान रहे। ऐसे में अगर बिजली सप्लाई जल्द शुरू नहीं होती, तो बची हुई फसलें भी पानी की कमी से नष्ट हो जातीं।
मध्य प्रदेश के लेटेस्ट समाचार और अपडेट | Madhya Pradesh Latest News in Hindi