More
    spot_img
    होमNewsटीकमगढ़ में उमा भारती की भतीजी पर महिला पुलिस का थप्पड़, वीडियो...

    टीकमगढ़ में उमा भारती की भतीजी पर महिला पुलिस का थप्पड़, वीडियो वायरल

    मध्य प्रदेश में खाद की कमी चिंता का विषय बनी हुई है। खाद की कमी के चलते रोज़ाना किसानो और प्रशासन के बीच झगड़े की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक विवाद टीकमगढ़ के कृषि मंडी में भी देखने को मिला, जहां खाद लेने आई एक लड़की को महिला पुलिस ने थप्पड़ मार दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    यह घटना टीकमगढ़ की कृषि मंडी में घटित हुई, जहां खाद लेने पहुंची नेहा लोधी नाम की लड़की, जो पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की भतीजी भी बताई जा रही हैं, उसके साथ मारपीट का आरोप महिला पुलिसकर्मी पर लगा है। पीड़ित नेहा ने आरोप लगाया है कि लाइन में खड़े होने के बावजूद भी महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें पीछे कर दिया। जब नेहा ने इसका कारण पूछा, तो जवाब में कहा गया, तुम ज्यादा बोलती हो, और फिर थप्पड़ मार दिया गया।

    इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जहा से यह वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में नेहा को यह कहते सुना जा सकता है कि पुलिसकर्मी चंद्रमुखी ने उन्हें थप्पड़ मारा। नेहा ने अपना परिचय देते हुए कहा भी की वह डूडा गांव से हूं, और उमा भारती उसकी बुआ हैं।

    उमिता सिंह ने किया समर्थन:

    इस मामले पर उमा भारती की बहू और जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता सिंह ने पीड़ित नेहा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि टीकमगढ़ कृषि मंडी में खाद लेने आई नेहा लोधी और उनके साथ आईं पूजा लोधी और कृष्णा लोधी के साथ महिला पुलिस ने न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि गाली-गलौच और धमकी भी दी गई। उन्होंने जिला प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

    घटना के दौरान मंडी में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग नेहा की बात सुन रहे थे और पुलिसकर्मी भी पास खड़ी दिखीं। वीडियो में कुछ लोग यह कहते भी सुनाई दे रहे हैं, अच्छा, तुम उमा भारती की भतीजी हो।

    इस घटना ने खाद की किल्लत से जुड़े प्रशासनिक प्रबंधन और आम जनता के साथ हो रहे गलत व्यवहार पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगो द्वारा मामले की जांच की मांग की जा रही है, जबकि घटना के वीडियो ने पूरे राज्य में हलचल मचा दी है।

    मध्य प्रदेश के लेटेस्ट समाचार और अपडेट | Madhya Pradesh Latest News in Hindi

    Tags : Madhya Pradesh News in Hindi,

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार भग्यविधाता के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे