More
    spot_img
    होमNewsमहिला थाना प्रभारी को भीड़ में पड़ा थप्पड़, हुआ वीडियो वायरल

    महिला थाना प्रभारी को भीड़ में पड़ा थप्पड़, हुआ वीडियो वायरल

    मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक बड़ागांव थाने की प्रभारी अनुमेहा गुप्ता जब गांव में हुए मामले को शांत कराने पहुंची तो वहा एक युवक को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद वहा मौजूद भीड़ में से किसी ने पलटवार करते हुए महिला थाना प्रभारी को थप्पड़ जड़ दिए। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।

    यह है मामला:

    सोमवार को दरगुवा गांव में एक सड़क हादसे में मौत के बाद ग्रामीणों ने खरगापुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया था। जाम हटाने पहुंचीं अनुमेहा गुप्ता का ग्रामीणों से विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि वहा हुई बहस के दौरान प्रभारी ने एक युवक को थप्पड़ मारा, जिसके बाद भीड़ ने पलटवार करते हुए उन पर कई थप्पड़ जड़ दिए। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।

    जिसके बाद महिला थाना प्रभारी के आवेदन पर पुलिस ने 7 नामजद और 20 अन्य अज्ञात लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा, पुलिस से मारपीट और छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। नामजद लोगो में मुन्नीलाल लोधी, संतोष लोधी, कैलाश लोधी, दामोदर लोधी, अमर लोधी और महेश लोधी शामिल हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने SIT गठित कर जांच का आदेश दिया है।

    विवादों में रही है महिला थाना प्रभारी:

    अनुमेहा गुप्ता का विवादों नाता चला आ रहा है। 2018 में लिधौरा थाने की प्रभारी रहते हुए भी उनके खिलाफ विवाद सामने आया था, जब उनकी वर्दी फाड़ने और झूठे केस दर्ज करने के आरोप लगे थे। गेहूं खरीदी में गड़बड़ी का मामला भी उनके कार्यकाल के दौरान चर्चा में रहा।

    घटना उस वक़्त घटी जब थाना प्रभारी ग्रामीणों से बात कर रही थीं, उसी वक़्त एक युवक ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई क्यों नहीं होने की बात पूछी। इस पर प्रभारी भड़क गईं और युवक को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

    पुलिस का कहना है कि इस घटना की गहराई से जांच की जा रही है। एवं पुलिस ने यह भी विश्वास दिलवाया है की एसआईटी टीम मामले के सभी पहलुओं की जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    मध्य प्रदेश के लेटेस्ट समाचार और अपडेट | Madhya Pradesh Latest News in Hindi

    Tags : Madhya Pradesh News in Hindi,

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार भग्यविधाता के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे