अभी हाल ही में कलेक्टर द्वारा उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं से ठगी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ था। प्रशासन को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि श्रद्धालुओं से अतिरिक्त पैसे लेकर उन्हें विशेष दर्शन कराए जा रहे थे। इस मामले में समिति के कई लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद अभी जांच में मंदिर के दो कर्मचारियों, राकेश श्रीवास्तव और विनोद चौकसे के नाम भी उजागर हुए है। इनके खातों में लाखों रुपये का संदिग्ध लेनदेन पाया गया है।
पुलिस की कार्रवाई:
मामले की गंभीरता को देखते हुए महाकाल थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम जांच में जुट गई है। शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों कर्मचारियों ने गूगल पे और फोन पे जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भारी मात्रा में धनराशि का लेनदेन किया है।
जिसके बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा, “मंदिर में श्रद्धालुओं से अवैध तरीके से पैसे वसूलने की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, और उन्हें तुरंत निलंबित किया जाएगा।”
यह मामला उज्जैन के महाकाल मंदिर में प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस और प्रशासन द्वारा इस घटना की गहराई से जांच की जा रही है।
महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर अवैध वसूली, एक पुरोहित सहित छह निलंबित