More
    spot_img
    होमNewsबच्चो ने खाए अरंडी के फल, उल्टी-दस्त और बेहोशी की हालत में...

    बच्चो ने खाए अरंडी के फल, उल्टी-दस्त और बेहोशी की हालत में पहुंचे अस्पताल

    मध्य प्रदेश के कटनी जिले के डुंगरिया गांव में बच्चो ने खेल-खेल में अरंडी के फल खा लिए जिसके बाद बच्चों को उल्टी, दस्त और चक्कर आने की समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल तीन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि बाकी 9 बच्चों की स्थिति में सुधार है। डॉक्टरों ने गंभीर बच्चों को निगरानी में रखते हुए इलाज जारी रखा है।

    यह घटना रविवार को स्लिमानाबाद थाना क्षेत्र के डुंगरिया गांव में हुई। 7 से 11 वर्ष की आयु के ये बच्चे आदिवासी समुदाय से हैं और स्कूल की छुट्टी के दौरान गांव में खेल रहे थे। खेल-खेल में उन्होंने अरंडी के पेड़ से फल तोड़कर खा लिए, जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई। उल्टी, दस्त और चक्कर आने के बाद बच्चे घर लौटे, जहां परिजनों ने उन्हें स्लिमानाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

    बच्चों और परिजनों के अनुसार, बीमार होने का कारण अरंडी के फल खाना था। डॉक्टरों ने बताया कि अरंडी के फल में विषाक्त पदार्थ हो सकते हैं, जो बच्चों की तबियत बिगड़ने का कारण बना।

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार Bhagya Vidhata के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे