इंटरनेट पर अजीब वीडियो अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं, लेकिन कई बार यह जानलेवा साबित हो सकते हैं। ताजा मामला ऐसा है, जहां एक युवक ने रोमांचक अंदाज दिखाने की कोशिश की, लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। स्टंट के दौरान संतुलन बिगड़ा और लड़की बुरी तरह गिर गई।
बॉयफ्रेंड की स्टंटबाजी से अस्पताल पहुंची लड़की
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को पीछे बैठाकर तेज रफ्तार में बाइक दौड़ा रहा था। स्मार्ट बनने के चक्कर में उसने अचानक बाइक को हवा में उठाने की कोशिश की और हाथ छोड़कर गाडी चलाने लगा, लेकिन झटके से लड़की नीचे गिर गई। हादसे में उसकी कमर की हड्डी टूट गई और बाइक भी सड़क पर फिसल गई।
Couple falls off bike while performing dangerous stunts… pic.twitter.com/Eeap6GjbnZ
— Human Nature (@Human101Nature) September 9, 2023
3 पहिया ऑटो में 15 सवारियां, पुलिस भी रह गयी दंग, और फिर हुआ यह
वीडियो देख भड़के लोग, दी नसीहत
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लापरवाह स्टंट करने वालों को चेताया और कहा कि रोमांच के चक्कर में अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालना बेवकूफी है।
मालिक की जान बचाने के लिए बाघ से भिड़ा कुत्ता, इलाज के दौरान तोड़ा दम