सोशल मीडिया पर हर दिन नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो लोगों का मनोरंजन करते हैं, तो कुछ वीडियो हैरान कर देने वाले होते हैं। इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक सड़क पर सुपरमैन स्टाइल में लेटकर बाइक चला रहा है। यह खतरनाक स्टंट सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है।
जानलेवा स्टंट करते दिखा युवक
वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक तेज रफ्तार बाइक पर लेटा हुआ है और सड़क पर बिना किसी डर के स्टंट कर रहा है। इस दौरान सड़क पर अन्य वाहन भी दौड़ रहे थे, जिससे किसी भी पल बड़ा हादसा हो सकता था। युवक की यह लापरवाही न सिर्फ उसकी जान के लिए जोखिम भरी थी, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी बड़ा खतरा बन गई थी।
बॉयफ्रेंड के स्टंट के चक्कर में धड़ाम से गिरी लड़की, वीडियो हुआ वायरल
पुलिस ने लिया एक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का है। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत कड़ी कार्रवाई करते हुए युवक पर 20,000 का चालान लगा दिया। यह वायरल वीडियो ट्विटर पर @tyagivinit7 नाम के यूजर ने साझा किया था, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया।
#सुपरमैन बाइक सवार का भूत उतरा..#हापुड़ में कानून की धज्जियां उड़ा रहे युवक का कटा 20 हजार का चालान..वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल..#सिटी कोतवाली के शिव पुरी की घटना..@hapurpolice pic.twitter.com/W2X2Zdaq4s
— News Art (न्यूज़ आर्ट) (@tyagivinit7) March 4, 2025
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे खतरनाक स्टंट के मामले
इस तरह के स्टंट पहले भी कई बार देखे गए हैं। कई मामलों में पुलिस सख्त कदम उठाती है, तो कुछ बार स्टंटबाज बिना किसी कार्रवाई के बच निकलते हैं। मगर इस बार युवक को अपने खतरनाक शौक की भारी कीमत चुकानी पड़ी।
मालिक की जान बचाने के लिए बाघ से भिड़ा कुत्ता, इलाज के दौरान तोड़ा दम