आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिला के धोन मंडल के कमलापुरम गांव में एक बहुत ही ज्यादा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मामले के मुताबिक शंकराचार्य नामक व्यक्ति को चार साल में करीब 80 गाय और बैलों को ज़हर देकर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पढ़े पूरा मामला निचे।
गांव में पिछले चार सालों से गाय और बैलों की रहस्यमय मौतें हो रही थीं। ग्रामीण इसे किसी अज्ञात बीमारी या महामारी मान लिया, लेकिन मामला तब खुला जब एक किसान ने अपने पशुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाया और उसमे कुछ ऐसा रिकॉर्ड हुआ की गांव वालो के होश उड़ गए।
11 नवंबर की रात को सीसीटीवी फुटेज में शंकराचार्य नामक व्यक्ति को किसान बुग्गना शिवरामी रेड्डी के घर के अंदर घुसते और मवेशियों के बाड़े की तरफ जाते हुए देखा गया। अगले दिन शिवरामी रेड्डी की एक गाय मृत पाई गई। आरोप है कि उसने यह घिनौना काम इसलिए किया ताकि किसान मजबूर होकर उसके बैलों को खेती के काम के लिए किराए पर लें।
सीसीटीवी फुटेज ने राज खोला:
शिवरामी रेड्डी ने अन्य किसानों के साथ मिलकर धोन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा, जिसमें शंकराचार्य को संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाया गया। पुलिस ने फुटेज की जांच की और प्रारंभिक जांच के बाद पाया कि चार सालों से हो रही मवेशियों की मौत के पीछे शंकराचार्य का ही हाथ है।
पुलिस द्वारा पूछताछ में शंकराचार्य नाम के व्यक्ति ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसने स्थानीय किसानों को मजबूर करने के लिए इस योजना को अंजाम दिया, ताकि वे उसके बैलों को खेती-बाड़ी के लिए किराए पर लें। पुलिस अब शंकराचार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है, और लोग मवेशियों की इस निर्मम हत्या से स्तब्ध हैं।