आज कल दिखावट के चक्कर में लोग काफी अजीब रास्ते अपनाते है जिनमे महंगे-महंगे ऑपरेशन और सर्जरी भी शामिल है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहा एक महिला ने खुद को सुंदर और जवान दिखाने के लिए ऐसा जोखिम भरा फैसला लिया, जिसने उसकी जान ले ली। उसने एक ही दिन में 6 सर्जरी कराईं, जिसके बाद से उसके परिवार में शोक की लहर है।
सुंदर दिखने की चाह रखना एक आम बात है, लेकिन इसके लिए सेहत से समझौता करना मूर्खता है। मगर चीन की एक महिला ने यह सीमा पार कर दी, जिसका परिणाम बेहद दुखद हुआ। यह घटना दक्षिणी चीन के गुआंक्शी प्रांत की है, जहां महिला ने सुंदर दिखने के लिए अपने शरीर के साथ ऐसा खतरनाक काम किया जो जानलेवा साबित हुआ।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीण इलाके में रहने वाली इस महिला ने 24 घंटों के भीतर कुल 6 कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई। 9 दिसंबर 2020 को हुई सर्जरी में सबसे पहले उसने डबल आईलिड सर्जरी और फिर नाक की सर्जरी कराई, जिसमें 5 घंटे लगे। लेकिन इन सर्जरी के बाद उसने रुकने के बजाये जांघों से फैट निकालने के लिए लिपोसक्शन करवाया और फिर कुछ ही समय बाद उसने चेहरे और ब्रेस्ट में फैट इंजेक्शन का प्रोसीजर भी करवाया, जो लगभग 5 घंटे तक चला।
डिस्चार्ज से पहले हुई मौत:
तमाम सर्जरी के बाद 11 दिसंबर को महिला को अस्पताल से छुट्टी दी जानी थी, लेकिन अचानक उसकी तबीयत ख़राब हो गई और बेहोशी की हालत में उसे दूसरे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। ऑटोप्सी रिपोर्ट में सामने आया कि लिपोसक्शन सर्जरी के कारण उसके अंग फेल हो गए थे, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।
महिला की मौत के बाद परिवार ने कॉस्मेटिक क्लिनिक वालो से मुआवजे की मांग की, लेकिन क्लीनिक ने बहुत कम रकम देने की पेशकश की, जिसके चलते मामला कोर्ट में पहुंच गया। जिसके बाद अदालत ने क्लीनिक को आंशिक रूप से जिम्मेदार मानते हुए परिवार को 70 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया।
बहन ने बिना पूछे किया कमरा साफ़, भाई ने कोर्ट में की शिकायत