उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर अखिलेश उमराव का रात ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया। लखनऊ के एक अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बुधवार को जब इंस्पेक्टर का शव उनके पैतृक गांव बाबूपुर (कोतवाली बिंदकी) पहुंचा, तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों में भी शोक का माहौल छा गया। अंतिम विदाई के दौरान बिंदकी कोतवाली के इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने शस्त्र सलामी दी, जबकि सीओ वीर सिंह ने परिजनों को सांत्वना देते हुए विभाग की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। इंस्पेक्टर अखिलेश उमराव की अचानक हुई मृत्यु से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है।