सिरसा जिले के पनिहारी गांव में बुधवार सुबह 45 वर्षीय मजदूर हरबंस की हार्ट अटैक से से मौत हो गई। वह खेत में गेहूं की फसल को नहरी पानी लगा रहे थे। गांव पनिहारी निवासी शुभदीप सिंह ने बताया कि मजदूर हरबंस बुधवार सुबह हरविंद्र सिंह उर्फ बिट्टू के खेत में काम कर रहे थे। पानी लगाते समय अचानक हरबंस को सीने में दर्द महसूस हुआ और वे बेहोश होकर गिर पड़े।
जिसके बाद पास के खेत में काम कर रहे किसानों ने तुरंत खेत मालिक बिट्टू को सूचना दी। बिट्टू हरबंस को नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पंचायत और परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने इसे प्राकृतिक मौत मानते हुए इत्तफाकिया कार्रवाई की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
हरबंस की असामयिक मृत्यु से उनके परिवार और गांव में गहरा शोक व्याप्त है। पंचायत और ग्रामीणों ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत, बेटी की शादी की खुशियां बदलीं गम में