More
    spot_img
    होमTelecomBSNL की बल्ले-बल्ले... जियो और VI लगातार गवा रहे लाखों ग्राहक, BSNL...

    BSNL की बल्ले-बल्ले… जियो और VI लगातार गवा रहे लाखों ग्राहक, BSNL को मिले नए यूजर्स

    भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने अक्टूबर 2024 के लिए टेलीकॉम कंपनियों के मासिक यूजर के आंकड़े जारी किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जियो और Vi को अपने ग्राहकों की संख्या में भारी गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। इस गिरावट के अनुसार अक्टूबर में जियो के यूजर बेस में लगभग 37 लाख यूजर की कमी आई है, जबकि Vi ने करीब 19.77 लाख ग्राहक खो दिए हैं।

    इसके विपरीत, लगातार यूजर बेस खो रही एयरटेल ने 19.28 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं, और बीएसएनएल ने भी अक्टूबर के महीने में 5 लाख यूजर्स का इजाफा किया है।

    आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय एयरटेल की बाजार में हिस्सेदारी 33.5% तक है, जबकि जियो 39.9% हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। वहीं, वोडाफोन-आइडिया की हिस्सेदारी घटकर 18.30% पर आ गई है। BSNL और MTNL की संयुक्त बाजार हिस्सेदारी 8.22% रही।

    TRAI की रिपोर्ट बताती है कि देश के अधिकांश क्षेत्रों में वायरलेस ग्राहकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि मुंबई, असम, कर्नाटक, गुजरात और ओडिशा में यह स्थिर रही। एयरटेल के पास सबसे अधिक 29.08 मिलियन मशीन-टू-मशीन (M2M) कनेक्शन हैं, जिससे इसकी बाजार हिस्सेदारी 51.82% हो गई है।

    टेलीकॉम कंपनियों के प्रदर्शन के आधार पर, बीएसएनएल और एयरटेल ने नए ग्राहकों को जोड़कर मजबूती दिखाई है, जबकि जियो और Vi को नुकसान उठाना पड़ा है।

    18 साल की एमबीबीएस छात्रा की हार्ट अटैक से मौत

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार Bhagya Vidhata के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे