मथुरा जिला अस्पताल में चेकअप कराने पहुंचे ट्रैफिक पुलिसकर्मी जितेंद्र पाल की अचानक तबीयत बिगड़ने से हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। ड्यूटी के दौरान घबराहट महसूस होने पर वह अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन वहा उनकी हालत और बिगड़ गयी और वह गिर गए। डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें सीपीआर दिया, लेकिन कुछ ही मिनटों में उनका निधन हो गया।
जितेंद्र पाल मथुरा ट्रैफिक पुलिस में तैनात थे, अपनी ड्यूटी के दौरान अस्पताल आए थे। उनकी अचानक मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। एसपी ट्रैफिक ने इस दुखद घटना की पुष्टि की और संवेदना व्यक्त की।