More
    spot_img
    होमNewsधर्मांतरण के लिए इतने सारे रूपए और नौकरी का दिया प्रलोभन, फिर...

    धर्मांतरण के लिए इतने सारे रूपए और नौकरी का दिया प्रलोभन, फिर हुआ यह

    पिछले कुछ समय से मध्य प्रदेश के कई ज़िलों में धर्मांतरण के नाम पर पैसे देने के प्रलोभनों की खबर सामने आई है। इसी कड़ी में इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में धर्मांतरण का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मामले के मुताबिक एक दंपति पर मजदूर परिवार को ईसाई धर्म अपनाने के लिए 6 लाख रुपये और नौकरी का प्रलोभन देने का आरोप लगा है। इस मामले की खबर जैसे ही हिंदू जागरण मंच तक पहुंची तो उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर आरोपी दंपति को गिरफ्तार करवाया।

    धर्मांतरण का यह मामला तब उजागर हुआ जब मजदूर परिवार की महिला गौरीबाई ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि जॉनी और उनकी पत्नी शैली उन्हें और उनके परिवार को ईसाई धर्म अपनाने के लिए पैसे और नौकरी का लालच दे रहे थे। हिंदू जागरण मंच के संयोजक राजकुमार टेटवाल और मानसिंह राजावत को स्कीम नंबर 136 में धर्मांतरण गतिविधि की सूचना मिली। वहां पहुंचकर उन्होंने दंपति को रंगे हाथों पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया।

    पूछताछ के दौरान जॉनी और शैली ने स्वीकार किया कि वह केरल के निवासी हैं और धर्मांतरण में संलिप्त हैं। गौरीबाई, जो अलीराजपुर के जोबट की मूल निवासी हैं, उन्होंने बताया कि वह इंदौर में रोजगार की तलाश में आई थीं। जॉनी और शैली मजदूर परिवार से एक साल पहले मिले थे और धर्म ग्रंथों के माध्यम से बातचीत शुरू की थी।

    सोमवार शाम को, जॉनी और शैली उनके घर आए और परिवार को धर्म परिवर्तन के लिए मनाने लगे। लेकिन जब स्थानीय लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, तब उन्होंने तुरंत हिंदू जागरण मंच को सूचित किया।

    पुलिस ने गौरीबाई की शिकायत पर जॉनी और शैली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

    कर्नाटक के स्कूल में 8 वर्षीय छात्रा की हार्ट अटैक से मृत्यु

    Indore News in Hindi

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार Bhagya Vidhata के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे