भोपाल | झीलों की नगरी भोपाल से एक अनोखा वाकया सामने आया है। जिसमे महापौर ने तालाब में कचरा फेंकते एक शख्स को पकड़ा और दी मौके पर ही सजा।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल जिसे झीलों की नगरी भी कहा जाता है फिर खबरों में है। यह शहर सफाई के मामले में कभी देश में शीर्ष पर हुआ करता था। जिसे फिर शीर्ष पर ले जाने के लिए नगर निगम और महापौर लगातार प्रयास कर रहे है। इन्ही प्रयासों के चलते मेयर द्वारा भोपाल में तालाबों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी दौरान छोटे तालाब में एक शख्स बोरी में कचरा भरकर फेंक रहा था। जब उस शख्स पर महापौर मालती राय की नजर पड़ी तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए उस शख्स को समझाइश दी और कान पकड़ाकर माफी भी मंगवाई।
निरक्षण पर थी महापौर मालती राय
सूत्रों के मुताबिक महापौर मालती राय सुबह भोपाल के तालाबों के निरीक्षण पर निकली थी। जैसी ही उनकी गाड़ी छोटे तालाब के पास से निकल रही थी, उन्होंने एक व्यक्ति को तालाब में बोरी फेकते हुए देखा। फिर उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवाकर बोरी फेक रहे व्यक्ति को टोका, जिसके बाद व्यक्ति ने अपनी गलती स्वीकार कर कान पकड़कर माफी मांगी।
व्यक्ति से स्वीकारा की उसके पास तीन बोरियां थी, एक बोरी वह छोटे तालाब में फेंक चुका था, जिसके बाद बची हुई 2 बोरियो को उसे वापस ले जाने के लिए कहा गया। एवं महापौर ने इस दौरान अधिकारियों को भी फटकार लगाई और साफ़-सफाई पर ध्यान देने को कहा।
महापौर मालती राय ने यह भी कहा कि स्वच्छता अभियान के लिए भोपाल में 12 जलाशयों को चिन्हित किया गया है। एवं इन जलशयों की सफाई की जिम्मेदारी निगम कर्मचारियों को सौंपी गई है। जिसके बाद हर रोज शाम को अभियान की रिपोर्ट ली जाएगी।
महापौर मालती राय ने मीडिया को बताया की महापौर हेल्प लाइन में आई शिकायतों का निराकरण जल्द ही किया जायेगा। शिकायतों की सूची तैयार है, एवं जिसे निराकरण इ लिए भेज दिया गया है। एवं कोई भी अधिकारी काम में लापरवाही बरतता है तो कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।