निवाड़ी कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशानुसार 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में न्यायालय परिसर और सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए।
बीएमओ निवाड़ी डॉ. आरसी मलारया ने बताया कि योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से इन शिविरों का आयोजन किया गया है। योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को अस्पताल में भर्ती होने पर 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क उपचार प्रदान किया जाएगा। इसके लिए पात्र वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत एक नया कार्ड या विशेष पहचान संख्या जारी की जा रही है।
निवाड़ी की लेटेस्ट खबरे जानने के लिए यहाँ क्लिक करे
वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बीआईएस पोर्टल और आयुष्मान ऐप के माध्यम से तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें आधार कार्ड के आधार पर पात्रता का निर्धारण किया जा रहा है। जल्द ही जिले के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए इन विशेष शिविरों का आयोजन जारी रहेगा।
रुला रही प्याज की कीमते, इतने बड़े प्याज के दाम